पुरुषों में बहुत तेज़ी से हो रहा है प्रोस्टेट कैंसर: प्रो. डॉ. संतोष कुमार

0
851

चंडीगढ़

19 अप्रैल 2022

दिव्या आज़ाद

आज की भागदोड की जिंदगी में हम लोग अपनी बिगड़ती हेल्थ के खुद जिम्मेदार हैं जिसका जिक्र प्रो. डॉ. संतोष कुमार (PGI UROLOGY Department) ने किया। उन्होंने अनेकों बीमारियों से अवगत करवाया जिसमें से एक प्रोस्टेट कैंसर है जो पुरुषों में बहुत तेजी से हो रहा है। डॉ. साहब ने इसके लक्षण और आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। इस समस्या से अपनी छोटी-छोटी आदतों के बदलाव से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम को काउंसलर नेहा (वार्ड नंबर 19) ने सेवन रेज़ के साथ मिल के अपने क्षेत्र राम दरबार की डिस्पेंसरी में करवाया जिसमें आप प्रेसिडेंट प्रेम गर्ग और अशोक कटारिया सेवन रेज़ फाउंडेशन से प्रकाश यादव, रघुविंदर यादव, सतीश पाठक की मदद से जकरूक किया गया। कैंप में डॉ रेड्डी की तरफ से मुफ्त दवाइयां , टेस्ट किया गया और टीम मेंबर अंकुश , शशि , सतबीर और अनिल ने लोगों की मदद की।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.