पीजीआई एडवांस कार्डियक सेंटर के एचओडी प्रो. यशपाल शर्मा की बॉयोग्राफी हू’ज़ हू पब्लिकेशन में होगी प्रकाशित

0
2554

चण्डीगढ़

18 जुलाई 2017

दिव्या आज़ाद

पीजीआई एडवांस कार्डियक सेंटर के एचओडी प्रो. यशपाल शर्मा की अपने पेटेंट के लिए विश्व प्रसिद्ध पब्लिकेशन हू’ज़ हू ने चुना है। प्रो. शर्मा की बॉयोग्राफी इस जर्नल में प्रकाशित की जाएगी। यह पब्लिकेशन एशिया और अमेरिका के कुछ चुनिंदा लोगों के उन पब्लिकेशन का चयन करता है जिन्होंने आर्ट, कल्चर, लिटरेचर, साईंस और दूसरी प्रोग्रैसिव फील्ड में योगदान या कोई इनोवेशन किया हो व जिनके आर्थर ने तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद अपने प्रोफेशन में समाज के लिए हाई स्टैंडर्ड स्थापित करने के साथ ही मानवता के लिए बड़ा योगदान दिया हो। प्रो. यशपाल की यश इंडिया तकनीक को पहले ही यूएस पेटेंट मिला हुआ है। इससे ह्यूमन रिसोर्सेस के सही इस्तेमाल के साथ कई पहलुओं का भी सॉल्यूशन दिया गया है।

इससे पहले भी प्रो. शर्मा के कई रिसर्च पेपर व इनोवेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके है। यश इंडिया टैक्नीक के जरिए प्रो. शर्मा ने लोगों में ओबेसटी से लोगों को बचने का तरीका  बताया है कि किस तरह खाने की आदत में सुधार कर मोटापे से व उससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। इससे पहले प्रो. शर्मा को आईबीसी कैंब्रिज, इंग्लैंड, टॉप 100 साइंटिस्ट्स–2015, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2013, मदर टेरेसा शिरोमणि अवार्ड 2013, स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंस अवार्ड-2013, चण्डीगढ़  इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन अवार्ड-2011, बेस्ट सिटीजन ऑफ़ इंडिया अवार्ड-2010 व पंजाब स्टेट अवार्ड-2004 जैसे कई सम्मान दिये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY