City Happenings प्रिंस खुल्लर यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के सीनियर वाईस चेयरपर्सन नियुक्त By Divya Azad - August 1, 2020 0 1646 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet चण्डीगढ़ 1 अगस्त 2020 दिव्या आजाद पंजाब सरकार के खेल एवं युवक सेवा विभाग द्वारा प्रिंस खुल्लर को विभाग के अंतर्गत आने वाले यूथ डेवलपमेंट बोर्ड का सीनियर वाईस चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।