चण्डीगढ़

17 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत वे यूथ फाउंडेशन द्वारा गांव खुड्डा जस्सू में लोगों के पास जा कर उनसे अनुपयोगी प्लास्टिक एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुएं एकत्रित की, जिनका पूरी टीम द्वारा पुन: उपयोग के लिए सुंदर उपयोगी वस्तुओं जैसे गमले, पेन स्टैंड  आदि के रूप में पुनः निर्माण किया गया एवं इन्हीं वस्तुओं को दोबारा गांव के लोगों में आवंटित किया गया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग अपने दैनिक जीवन में एकल उपयोगी प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग करते जा रहे हैं एवं एक बार प्रयोग करके  प्लास्टिक को फेंक देते हैं जिससे कि हमारे वातावरण में अत्यधिक प्रदूषण फैलता जा रहा है। इसी चीज को सीमित करने हेतु वे यूथ फाउंडेशन ने यह जरूरत समझी कि लोगों को बताया जाए कि जिस एकल उपयोगी प्लास्टिक को एक बार उपयोग करके वह फेंक देते हैं उस प्लास्टिक से आप बहुत ही उपयोगी चीजें बना सकते हैं।  यह भी संदेश दिया गया कि वह प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। यह सभी कार्य  नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक सुश्री रश्मीत कौर एवं प्रोग्राम समन्वयक श्रीमती गुरलीन कौर पुरी की मार्गदर्शिका एवं पूर्व सरपंच श्रीमती परमजीत कौर, बलविंदर सिंह, युवा समाज सेवी सुनील यादव, बलकार सिंह विक्टर के सहयोग द्वारा किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.