पवन बंसल पहले अपनी विफलताओं को लेकर “सच्चाई पर चर्चा” करें : राज नागपाल

0
2181
चण्डीगढ़
21 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा को घेरने के लिए “सच्चाई पर चर्चा” अभियान छेडऩे जा रहे हैं। इस बाबत उन्होंने प्रेस कांफ्रेस करके घोषणा की थी। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने बयान जारी किया है कि पवन बंसल पहले अपनी विफलताओं को लेकर “सच्चाई पर चर्चा” करें। उन्होंने कहा कि पवन बंसल ने कांग्रेस की स्थानीय इकाई को अपना जेबी संगठन बनाकर रख दिया है व जहां एक तरफ जनाधार वाले व पुराने नेताओं को दरकिनार कर रखा है वहीं नए नेताओं को भी पार्टी में शामिल करने पर अंडग़े लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पार्टी में नई पीढ़ी को भी उभरने नहीं दिया जा रहा है। पिछले चार सालों में कांग्रेस का शहर में जनाधार बेहद सिकुड़ गया है व इलेक्शन-दर-इलेक्शन मात मिल रही है। यह सब पवन बंसल की ही नीतियों का परिणाम है। उन्हें अपने कार्यकलापों को लेकर पार्टी में सच्चाई पर चर्चा करनी चाहिए जिससे उन्हें वास्तविकता नजर आए। राज नागपाल ने कहा कि वह जल्द ही अपनी संस्था के पदाधिकारियों व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे व उनके समक्ष वास्तुस्थिति रखेंगे। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब फिर से उठ खड़ी हुई है वहीं पवन बंसल की छत्रछाया में चंडीगढ़ में कांग्रेस का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है व वह राहुल गांधी का मिशन में बाधा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब ड्रामेबाजी का करने का नहीं बल्कि कुछ ठोस रणनीति बनाकर लक्ष्य हासिल करने का समय है। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.