पंडित छाजूराम अखिल भारतीय ब्राहमण फेडरेशन  के उपाध्यक्ष बने 

0
2155

चंडीगढ़

विनोद कुमार

अध्यात्म संस्कृति रत्न श्रीराव विजय प्रकाश सिंह  ने पत्रकारों को बताया कि हरिद्धार  में अखिल भारतीय ब्राहमण फेडरेशन के अधिवेशन का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता उत्तराखंड के  कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की। इस मौके पर  विशिष्ट समाजसेवी नेता, चरखी दादरी के पंडित छाजूराम को फेडरेशन  का उपाध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में विधायक भंवरलाल शर्मा के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह निर्णय लिया गया कि हरिद्वार में एक ब्राह्मण भवन बनाया जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक समिति का गठन किया गया,  इसका चेयरमैन पंडित छाजूराम को बनाया गया।  पंडित छाजूराम ने इस भवन के निर्माण हेतु 11लाख रुपए की राशि दान स्वरूप देने की घोषणा की।
अपने अध्यक्षीय संभाषण में उत्तराखंड क्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पंडित छाजूराम की दानवीरता की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और एकता के महत्व पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.