Site icon WorldWisdomNews

ऑस्कर अवार्ड्स में ओम पूरी को दी गयी श्रद्धांजलि

वर्ल्डविस्डमन्यूस ब्यूरो
27 फरवरी 2017

लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर अवार्ड्स में हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर्स के लिए एक विशेष परफॉर्मेन्स दी गई। 89वें एकेडमी अवार्ड्स में बॉलीवुड अभिनेता ओम पूरी को भी श्रद्धांजलि दी गई। ओम पूरी की इस वर्ष 6 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

एक बार ओम पुरी साहब ने इंटरव्यू में में कहा था, जब मैं दुनिया छोड़ दूंगा, तब मेरा योगदान सामने आएगा. अपनी खास अभिनय शैली के लिए पहचाने जाने वाले ओम पुरी का रुझान सामाजिक मुद्दों वाली फिल्मों की तरफ ज्यादा था. ओम पुरी को ‘आक्रोश’, ‘अर्धसत्य’ और ‘धारावी’ जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

एनएसडी में एक्टिंग के गुर सीखने वाले ओम पुरी ने ‘मिर्च मसाला’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. कॉमेडी की बात करें, तो इसमें उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेराफेरी’, ‘मालामाल वीकली’ जैसी तमाम फिल्में कीं.