Site icon WorldWisdomNews

“ओ पेंचो” से सुर्ख़ियों में आई र्स्टेला रोज़

चंडीगढ़

31 मार्च 2017

दिव्या आज़ाद

एक गाना जिसका टाइटल ऐसा है कि लिखने में सभी हिचकिचा रहे हैं। “ओ पेंचो” गाने को र्स्टेला रोज ने गाया है, जो इन दिनों ऑनलाइन सुना जा रहा है। र्स्टेला गुड़गांव से हैं और शहर में इसी गीत की चर्चा के लिए पहुंची। बोली कि आज के युग में कुछ छिपा नहीं है। युवा पीढ़ी खुलेआम ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं। ऐसे में मैंने अपने गाने को युवाओं से ही जोड़ना चाहती थी। हालांकि इसमें जो गाने का शीर्षक है वह लड़के का नाम है, लड़की उससे दुखी है और उसका नाम लेकर गाना गा रही है। हालांकि यह अपशब्द लगता है लेकिन है नहीं। इसलिए इस गीत को मैंने टीवी या रेडियो में नहीं चलाया। सिर्फ ऑनलाइन ही लोगों तक रखा है।

Also watch- Strela Rose talks about her New Song “O PENCHO”- https://youtu.be/DkJOzoh26QI

गाने को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में इसकी रैंकिंग भी टॉप 17 में आई। लेकिन लड़कियों क्या गालियां देकर ही आजादी दिखा सकती है? पर र्स्टेला ने कहा कि नहीं, लेकिन गाने में हालात ऐसे हैं कि वह लड़की गालियां देकर ही खुद को उस तनाव से दूर करती है। आपके गाने में दारू पीने को लेकर भी बात हुई है, क्या तनाव में दारू पीना सही है? पर र्स्टेला कहती हैं कि नहीं, इसमें सिर्फ एक पल के लिए खुद को रिलेक्स करने की बात कही है। इसमें गीत आता है कि पीने दे जीने दे, आज की रात पीने दे। ऐसे में सिर्फ एक दिन जब उसे तनाव से दूर होना चाहती है तो वह सारे सामाजिक बंधनों से आजाद होकर थोड़ी सी पीने लगती है।

शॉन पॉल और क्रिस ब्राउन के साथ कर रही हैं कॉलेबोरेट

र्स्टेला ने कहा कि उन्होंने गाना अपनी दादी से सीखा। घर में दादी और पिता जी संगीत से जुड़े थे। पिता जी की मृत्यु के बाद उनका संगीत से साथ छूट गया। ऐसे में वह मॉडलिंग से जुड़ गई। लेकिन दस साल के अंतराल के बाद फिर से गायिकी से जुड़ी। र्स्टेला ने कहा कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ कॉलेबोरेट कर रही हैं। इसमें शॉन पॉल और क्रिस ब्राउन का नाम शामिल हैं। जल्द ही उनका नया गीत रिलीज होगा।