Site icon WorldWisdomNews

जनरल समाज पार्टी के क्षेत्रिय कार्यालय का उद्घाटन

Photo by Vinay Kumar

पंचकुला
2 मई 2017
दिव्या आज़ाद
रविवार को जनरल समाज पार्टी के क्षेत्रिय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चण्डीगढ़ के अलावा दिल्ली समेत देश भर के अनेक स्थानों से पहुंचे कार्यकर्ताओं के भारी ईकठ्ठ को संम्बोधित करते हुए जनरल समाज पार्टी के संस्थापक श्री सुरेश गोयल ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही नकारात्मक राजनीति के चलते जनरल समाज पार्टी की सोच ही देश को सही दिशा दे सकती है जिसमें देश घातक आरक्षण नीति समाप्त करने के लिए सबके लिए बराबर मुफ्त रोजगारउन्मुखि शिक्षा भारतीय भाषाओं में लागु करनी होगी , अप्रत्यक्ष टैक्स परनाली की जगह प्रत्यक्ष टैक्स परनाली लागु करनी होगी ताकि व्यापार जगत चैन से व्यापार कर सके और समान नागरिकता कानून लागु करना होगा!
गोयल ने जनरल समाज पार्टी की विचारधारा को समुंदर मंथन से निकाला अम्रत बताते हुए कहा कि वर्तमान राजनैतिक पार्टीयां बुरी तरह से पश्चिम विचारधारा से ग्रस्त हैं तभी तो शिक्षा और सेहत सेवा के व्यापार के चलते यह आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर है! व्यापार जगत जो गुलामी से पूर्व लाखो स्कूल (गुरुकुल यानी 250/300 घरों के लिए एक ) बिलकुल मुफ्त चलाता था इसके अलावा राज्य के लिए समय समय पर धन देना अपना धर्म समझता रहा है को वर्तमान सरकारों ने उसे चोर ना होते भी चोर बना दिया और भ्रष्ट नेता व अफसरशाही को साध बना दिया उन्होंने जन समूह को आवाहन किया कि डटके पार्टी की सोच पर पहरा दें क्योंकि इस सोच का कोई भी बदल या तोड़ नहीं नवनियुक्त उत्तर क्षेत्रीय (zonal) प्रभारी ईंज. सतीश बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने श्री सुरेश गोयल को नजदीक से जानने के बाद ही फैसला लिया कि आरक्षण नीति को समाप्त करने के लिए शिक्षा व्यापार बंद ही करना होगा और रोजगारउन्मुखि शिक्षा व लघु उद्योगों को बढावा देकर ही अशिक्षा और बेरोजगारी और आरक्षण नीति से निजात मिल सकेगी औरो के अलावा सर्वश्री सोहन लाल गोयल, बुढलाडा के गेपाल गर्ग, मौड़ से भूषण जैन, ईंज श्याम लाल गर्ग, ईंज. मदन गोयल, वीरेंद्र गर्ग, जगराओ से बबन कुमार गोयल, हिमाचल से मुनीश रावत, दिल्ली से अशोक जी व फरीदाबाद से सागर बंसल आदि अनेक ने सम्बोधित किया.