एनजीओ इनविजिबल हैंड्स फाउंडेशन ने गरीबों में बाँटा राशन

0
1448
चंडीगढ़
5 जून 2020
दिव्या आज़ाद   
ट्राईसिटी में काम कर रही एन जी ओ इनविजिबल हैंड्स फाउंडेशन सामाजिक भलाई के कार्यो की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए और कोविड-19 कोरोना वायरस  के चलते  गरीब और असहाय मज़दूरों की जरूरतों को देखते हुए 2 महीने से भी अधिक समय से समाजसेवा में लगी हुई है।  एनजीओ उन लोगों को भोजन और किराने का सामान वितरित करने में शामिल रहा है जो दिहाड़ीदार जरूरतमन्द अभी रोजी रोटी से लाचार है और राशन खरीद पाने में असमर्थ है। एन जी ओ द्वारा इस दौरान फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र भी वितरित किए गए।
इस समय एलीशा मसीह, मनसा राम, लॉरेंस मलिक,  सैमुअल के, नेल्सन, जॉन सुंदरम, सैमुअल पॉल, विनोद  आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.