‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र, चण्डीगढ़ द्वारा शिविर का आयोजन

0
1467
चण्डीगढ़
3 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र, चण्डीगढ़  द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है और जिसमें -सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) , चण्डीगढ़ और पंजाब के 100 प्रतिभागियों को राष्ट्र की विविधता का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। ये शिवी 20 फरवरी से आरम्भ हुआ था जो 6 मार्च तक चलेगा।
इस दौरान युवाओं ने अमृतसर ओर जलियावाला बाग का इतिहास के बारे में जाना और शहीद हुए लोगो को नमन किया। इसके साथ साथ युवाओं ने अमृतसर के अमृतसरी नान ओर लस्सी का खूब आनंद उठाया। दादरा और नगर हवेली – गुजरात के युवाओं ने कहा कि वो अमृतसर का इतिहास गुजरात वापस जाकर वहां के युवाओं के साथ सांझा करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे कि वे भी अपनी ज़िन्दगी में कम से कम एक बार अमृतसर ज़रूर आए ओर अमृतसर की संस्कृति को अच्छे से जाने । सभी युवाओं ने रशमीत कौर – डिस्ट्रिक्ट युथ कोऑर्डिनेटर ओर गुर्लीन कौर पुरी – प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नेहरू युवा केन्द्र चंडीगढ़, का दिल से धन्यवाद करते है क्योंकि उनके सहयोग ओर उनकी देख रेख़ में उन्हें ऐसी ऐतिहासिक जगह घूमने का ओर ऐतिहासिक जगह को जानने का मौका मिला।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.