चण्डीगढ़
14 जून 2018
दिव्या आज़ाद
नील योग द्वारा 16 जून को जाट भवन सेक्टर 27-ए में योग एवं न्यूट्रीशियन वर्कशाप आयोजित किया जा रहा है। नील योग की निदेशक सुश्री नीलम भारद्वाज ने बताया कि इसमें जाने माने भविष्यवक्ता व वास्तु विशेषज्ञ सैजी संधू भी उपस्थित रहेंगे। समय सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहेगा। प्रतिभागियों को मैट स्वयं लाना होगा।