चण्डीगढ़

23 नवंबर 2024

दिव्या आज़ाद

भगवान श्री सत्य साईं बाबा के आज 99वें जन्मदिन के अवसर पर उनका जन्म शताब्दी वर्ष शुभारम्भ समारोह श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र, सेक्टर 30 में आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। यहाँ उनका स्वागत श्री सत्य साईं बाबा के अनन्य भक्त एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन ने किया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें सत्य साईं के जन्मदिन पर यहां आने पर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्य साईं ने जो संत मार्ग दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। इस अवसर पर चण्डीगढ़ एवं आसपास सभी क्षेत्रों से सत्य साईं बाबा के भक्त बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए। संस्था के ट्रस्टी अजय शर्मा, स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ सोनल चुघ व डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आनंद यादव ने बताया कि इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गए। सुबह सबसे पहले सुप्रभातम् एवं नगर संकीर्तन हुआ व तत्पश्चात नारायण सेवा और शाम को साईं भजन संध्या हुई एवं अटूट भंडारा भी बरताया गया ।

उन्होंने बताया कि भक्तों द्वारा गाए जाने वाले भजनों की अनूठी विशेषता यह रही कि सभी भजन सर्व-धर्म या भगवान के सभी रूपों की महिमा में गाए गए। बाबा के भक्त सभी धर्मों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हैं क्योंकि बाबा ने कहा था कि केवल एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म। श्री सत्य साईं बाबा का संगठन केवल एक ही जाति है, मानवता की जाति तथा सभी से प्यार करें, सभी की सेवा करें के आदर्शों पर कायम है, जैसा कि प्रशांति निलयम पुट्टपर्थी में भगवान बाबा की समाधि पर अंकित है। जन्मदिन के महीने में चण्डीगढ़ और हरियाणा के श्री सत्य साईं सेवा संगठन 1 नवंबर से दैनिक नगर संकीर्तन और रुद्रम जाप कर रहे हैं। वे जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। से 30 में श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। दुनिया भर में आयोजित संगठित भजन कार्यक्रम के अनुरूप नवंबर के दूसरे सप्ताहांत में एक वैश्विक अखंड भजन आयोजित किया गया था। श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट और मीडिया सेंटर द्वारा बाबा के जन्मदिन को विश्वस्थल पर एकीकृत तरीके से मनाया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.