ऊंट के मुह में जीरा है बजट: नवीन जयहिन्द

0
1644

चंडीगढ़

25 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

सोमवार को विधानसभा में पारित बजट पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने तीखी प्रतिक्रिया देते है कहा कि विधानसभा में जनता के लिए बजट नहीं खट्टर सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस बजट मे किसानों को  कुछ नहीं दिया गया, पेंशन के नाम पर उनका सम्मान नहीं अपमान किया जा रहा है। अगर किसानों को सम्मान देना चाहती है तो सरकार स्वामीनाथन नाथन आयोग की रिपोर्ट लागु कर उनकी फसल का उन्हें उचित मूल्य दे। शहरी लोगों को बजट में पूरी तरह अनदेखा किया गया।

जयहिन्द ने प्रदेश के कर्मचारियों की हुई अनदेखी पर कहा कि कर्मचारियों के लिए कोई सौगात नही लेकर सरकार। NHM , आंगनबाड़ी वर्कर्स , बिजली विभाग , रोडवेज व अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ बजट के नाम पर धोखा किया गया। करमचारियो को कुछ चुनिन्दा बैकों में खाते खुलवाने के लिए दबाव दिया जा रहा है। खट्टर सरकार और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बताये कि इन बैकों के साथ भाजपा की क्या साठ–गाठ  हुई है। पिछले वर्ष का जारी बजट आज तक सरकारी विभाग खर्च नही कर पाए है। प्रदेश के सरकारी स्कूल –अस्पतालों के हालत बद-बदतर है। 800 से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गये अब वित्त मंत्री बताये कि 4 साल का बजट कहाँ है ?  पिछले बजट की घोषणाये अभी तक अधूरी है तो नये बजट का जनता क्या करेगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.