पीजीआई में राष्ट्रीय मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह-2021 का आगाज़

0
1270

चंडीगढ़

17 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

इंडियन कनफेडरेशन ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री साइंस हर वर्ष राष्ट्रीय मेडिकल प्रोफेशनल सप्ताह का आयोजन करता है। इस वर्ष भी इसका आयोजन 17 जुलाई से 23 जुलाई तक पीजीआई चंडीगढ़ सैक्टर 12 में  किया जा रहा है जिसके तहत आज पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें में मुख्य अतिथि के तौर पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगतराम उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रतिराम शर्मा ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर का आयोजन डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा, डॉक्टर अश्विंदर रैना, अजय झा, अजय अत्री तथा गुरप्रीत के सहयोग से संपन्न हुआ। सप्ताह के आने वाले दिनों में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं एकेडमिक एक्टिविटीज़ का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन देश के अलग – अलग हिस्सों में किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.