सांसद मनीष तिवारी ने मनीमाजरा में सीसीटीवी कैमरे लगवाए

0
579

 
मनीमाजरा

20 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री व आनंदपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी ने अपने सांसद निधि से दो लाख रूपए की लागत से मनीमाजरा के श्री डेरा साहिब गुरुद्वारा, श्री माता राज कौर गुरुद्वारा, गोविंदपुरा जट धर्मशाला, भारमल कुआं व विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। मनीष तिवारी ने बताया कि मनीमाजरा जट सभा की ओर से मनीमाजरा में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की मांग की थी जिसे देखते हुए अपने सांसद निधि से यह कैमरे लगवाए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। इसी के साथ इस मौके पर वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की पार्षद दर्शना रानी मुख्य रूप से मौजूद रही और उन्होंने तिवारी का कैमरे लगाने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर जट्ट सभा के प्रधान कर्म सिंह ने मनीष तिवारी को सिरोपा डालकर उनका शुक्रिया किया। इस मौके पर कृष्ण लाल प्रधान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 26 के प्रधान कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी, इमरान मंसूरी, बलजिंदर सिंह, कर्म सिंह लंबरदार, सत्येंद्र कुमार देओल, हीरा प्रधान, शेर सिंह, शमीम अहमद, नेतराम राणा, निखिल, मोहम्मद आरिफ तथा अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.