Site icon WorldWisdomNews

नरेंद्र मोदी ने की लोगों से अपील- आप जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, दूसरे लोगों को मुश्किल में न डालें

नई दिल्ली
21 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद

जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग आजीविका के लिए दूसरे शहरों में गए हैं, वे अभी कुछ दिन वहीं ठहरें, अपने मूल निवास की तरफ न जाएं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर भीड़ बढ़ाकर लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आप जहां जा रहे हैं, वहां के लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी करेंगे। इसलिए अफवाहों में आकर भगदड़ न मचायें और जिस जगह हैं वहीं बने रहें।

साथ ही आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों से अपील की है कि लोग महज फैशन में या कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट न करवाएं। लोगों की जांच प्रोटोकॉल के अनुसार ही की जाएगी। उन्होंने देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी सूचित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा मास्क-सैनिटाइजर के दाम तय कर दिए गए हैं। 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रु. प्रति मास्क और 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रु. प्रति मास्क से ज्यादा नहीं होगी। वहीं, सैनिटाइजर की 200 एमएल की बोतल की कीमत 100 रु. से ज्यादा नहीं होगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।