यह कहा जाता है कि लड़कियां एक दूसरे से बड़ी जल्दी जेलस (jealous) हो जाती हैं। पर ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई लड़की लड़कों से ईर्ष्या होने लगे। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी महिला पत्रकार के बारे में जो हर किसी से जेलस होती हैं। यह पत्रकार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) में काम करती हैं।
मिस जेलस को क्षेत्र के हर रिपोर्टर व फोटोग्राफर/कैमरामैन से तकलीफ है और इसकी कोई ठोस वजह नहीं है। मिस जेलस अफवाह फैलाने में और मीठी छूरी बनने में माहिर हैं। मिस जेलस आपके साथ ऐसा बर्ताव करती हैं जैसे आप उनके बहुत करीबी हों लेकिन आपके जाते ही मैडम झूठी अफवाहें फैलाने लगती हैं।
इतना ही नहीं मिस जेलस को किसी का दोस्त बनाना या तरक्की करना तक पसंद नहीं है। मैडम को यदि पता चल जाए कि आपके नए दोस्त बने हैं तो उनसे बर्दाशत नहीं होता है। वे कुछ भी बोलकर उन्हें आपके खिलाफ भड़काने लगती हैं। इसकी भी कोई वजह नहीं है। हमें लगता है कि शायद मैडम ऐसा अपने मज़े के लिए करती होंगी।
और हां, यदि आप तरक्की कर रहे हैं या आपको नई नौकरी मिली है तो मिस जेलस आपके सीनियर को आपके खिलाफ बोलने की भी आदत रखती हैं।
मैडम खुद अपना बॉयफ्रेंड होने के बावजूद दूसरों के बॉयफ्रेंड पर डोरे डालती हुई पाई गई हैं। लेकिन यही मैडम दूसरी महिला रिपोर्टरों का कैरेक्टर बताते हुए दिखती हैं। इनको शायरी का बड़ा शौंक है, अपनी हर तस्वीर पर यह ऐसी गहरी शायरी करती हैं जिससे लगे कि इनसे समझदार कोई होगा ही नहीं। जबकि सच्चाई उल्टी ही है। दूसरों की लड़ाई में मैडम दोनों पार्टी की हमदर्द बनकर बातें जान लेती हैं और फिर अपने मूड के हिसाब से बढ़ा-चढ़ा कर दूसरों को बताती हैं।
मैडम को अपने काम से कोई खास मतलब नहीं है। काम से पहले उन्हें इस बात से लेना-देना होता है कि किसकी किस से कब कैसे कहां लड़ाई हो गई। मैडम को नया चटपटा टॉपिक जो मिलता है बातें बनाने के लिए। लेकिन मिस जेलस को देखकर कोई नहीं बता सकता कि इनको दूसरों से इतनी ईर्ष्या होती होगी। मैडम कुछ ज़्यादा ही सोबर बनने का बहुत अच्छा नाटक कर लेती हैं।
इनके ऐसे कारनामों से बहुत से पत्रकार परेशान हैं। लेकिन सब इनको समझाने से कतराते हैं क्योंकि यह लोगों को धमकियां देने में भी बड़ी माहिर चीज़ हैं। जहां मैडम पहले काम किया करती थीं वहां एक बार सैलरी आने में लेट हो गया और सबको बताया गया कि शायद इस महीने सैलरी न मिले और अगले महीने ही एक साथ मिलेगी। मैडम ने ऐसा ड्रामा रचा कि देखकर सब दंग रह गए। इन्होंने अपने ऑफिस में सैलरी डिपार्टमेंट में कॉल करके बोला कि यदि इनकी सैलरी कल तक इनके हाथ में न हुई तो मैडम सुसाइड कर लेंगी।
जी हां, आपने सही पढ़ा है… सुसाइड! सैलरी डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी को अगले ही दिन सुबह 7 बजे इनके घर के दरवाजे पर जा कर सैलरी देकर आनी पड़ी। बाकी सभी ने अपनी सैलरी का इंतज़ार किया। पर मिस जेलस को अपने नौटंकी करने की आदत के कारण सैलरी मिल गई। इसके कारण ही लोग इनको ज़्यादा मुँह लगाने से कतराते हैं।
अब इन मैडम पर यह कहावत बिलकुल सही बैठती है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और।