बुड़ैल से तांत्रिक के चक्कर में फंस गायब हुई नाबालिग: एसएचओ से मिले युवा कांग्रेस के नेता, पुलिस ने दो दिन का समय मांगा 

0
2313

चण्डीगढ़

7 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 45 स्थित बुड़ैल में तांत्रिकों के संपर्क में आए परिवार की नाबालिग बेटी बीती 18 फरवरी से गायब है। जिस पर स्थानीय लोगों में प्रशासन व पुलिस के खिलाफ काफी रोष है। क्योंकि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
आज इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेसियों ने सुनील यादव व विनायक बंगिया की सेक्टर 45 स्थित पुलिस चौकी में एसएचओ अजय शर्मा, जो से. 34 के थानाध्यक्ष हैं व फ़िलहाल बुड़ैल चौकी के प्रभारी के अवकाश पर होने के कारण यहां का भी कारभार संभाल रहे हैं, के साथ मुलाकात की उनके साथ नाबालिग के परिजन भी थे। इन्होंने एसएचओ से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की व कहा कि यदि कार्रवाई न हुई तो जनता का रोष भडक़ जाएगा व वह सडक़ पर उतर आएगी।

इस पर एसएचओ ने उनसे दो दिन का समय देते मांगते  कहा कि वह जल्द इस मामले में कार्रवाई करके नाबालिगा को वापिस उसके घर पहुंचाएंगे। इस मौके पर युवा नेता दलजीत लोचमा, विकास शर्मा, अमित शर्मा, साहिल मित्तल, शिवम शर्मा व सुदर्शन स्वामी आदि भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.