एडवाइजर धर्मपाल को सौंपा ज्ञापन

0
498

चंडीगढ़ 

20 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद


चंडीगढ़ के पीड़ित शेयरहोल्डरस का  डेलिगेशन आज अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार  आईएएस धर्मपाल  को मिला व उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया व मेमोरेंडम भी विधिवत सौंपा गया। एडवाइजर धर्मपाल ने डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि उन्हें इस मामले की पूर्ण जानकारी है और वह उनकी बात संबंधित अधिकारियों तक जरूर पहुंचाएंगे ।
 गौरतलब है कि गलत एसओपी जारी होने के बाद शहर में प्रॉपर्टी ओनर में खलबली मची हुई है व हजारों प्रॉपर्टी के ट्रांजैक्शन रुके हुए हैं। इस सिलसिले में आज के डेलिगेशन में चंडीगढ़ प्रापर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट  हरपाल मालवीय  व जनरल सेक्रेटरी  गौरव कंसल सहित अन्य प्रापर्टी ओनर अनिल महाजन, विमल बंसल, राहुल सूरी, रमेश कुमारी  आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.