मैढ़ राजपूत सभा द्वारा परिवार परिचय कार्यक्रम आयोजित 

0
1829
चण्डीगढ़
1 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ द्वारा मैढ़ राजपूत भवन सेक्टर-24 में परिवार परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां आमन्त्रित थे व 15 जोड़ों ने आपस में विवाह प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर समाज के दसवीं व बारहवीं परीक्षा में  80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल के अधिकारी हरचरण सिंह इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर पधारे।  सभा के अध्यक्ष सतिन्द्र वर्मा, महासचिव रजिन्द्र बग्गा, चेयरमैन  सतपाल वर्मा, डॉ. ओ.पी. वर्मा, महिन्द्र सिंह बरेटा, डॉ. सन्दीप वर्मा ,बलबीर वर्मा व अन्य कार्यकारिणी  सदस्य शामिल हुए व समाज विकास व कल्याण हेतु सभा द्वारा चलाये जा रहे सकार्यक्रमों की उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.