Site icon WorldWisdomNews

मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ का चुनाव :सतिंदर वर्मा निर्विरोध बने प्रधान, रजिंदर बग्गा व सूरज मोहन बने क्रमश:  महासचिव-वित्त सचिव 

चण्डीगढ़
5 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद

सतिंदर वर्मा को निर्विरोध मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान चुने गए हैं जबकि महासचिव व वित्त सचिव पदों के लिए मतदान हुआ जिसमें राजिंदर बग्गा ने महासचिव और सूरज मोहन ने वित्त सचिव के पद के लिए बड़ी जीत हासिल की। ये चुनाव  निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओ. पी. वर्मा की देखरेख में सेक्टर 24 स्थित मैढ़ राजपूत भवन में संपन्न हुए।  डॉ. वर्मा ने बताया कि कुल 121 मत पड़े।

राजिंदर बग्गा व सूरज मोहन चौहान ने महासचिव व वित्त सचिव की पदों के लिए क्रमश: 105 व 96 वोट से जीत हासिल की।महासचिव के लिए राजिंदर बग्गा को 112 मत व हरशरण सिंह को केवल 7 मत मिले जबकि दो मत रद्द हुए। वित्त सचिव के लिए सूरज मोहन को 108 वोटें मिली जबकि उनके प्रतिद्वंदी आरसी वर्मा सिर्फ 12  मत ही जुटा पाए व एक वोट रद्द हुआ।