गरीब व जरूरतमंद बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया

0
1670

चंडीगढ़

12 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

समाजसेवी संस्था चंडीगढ़ युवा दल और शहीद भगत सिंह यूथ क्लब  के सदस्यों ने गरीब व जरूरतमंद बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। इस मौके पर मुख़्य अतिथि गुरलीन खोखर ने कहा कि खुशियां मनाने का हर व्यक्ति को हक है, इसलिए हर साल वे अपनी टीम के साथ सभी जरूरतमंदों बच्चों को कपड़े एवं खाद्य सामग्री देते हैं। वहीं बच्चे भी संस्था सदस्यों को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। अधिकतर बच्चे गरीबी के चलते त्योहारों को मनाने व खुशियों से वंचित रह जाते हैं। इसी उद्देश्य से संस्था सदस्य हमेशा अनाथ व गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाते हैं। आज लोहड़ी पर्व भी इन बच्चों के बीच मनाकर काफी सुकून मिला है।
सयोंजक सुनिल यादव के  निवेदन पर संस्था सदस्यों ने हर त्यौहार और संस्था के सदस्यों का जन्मदिन, सालगिरह जरूरतमंद लोगों के साथ ही मनाने का प्रण लिया।
इस मौके पर परक्षित राणा,  विनायक बंगीआ, बलकार सिंह विक्टर, इन्दरजीत कौर, कोमल, पूजा सहोता, विशाल, रितिक, माया बंगीआ, भगीरथ आर्यन सुभाष आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.