Site icon WorldWisdomNews

भागवत कथा के श्रवण से होती है मनचाहे फल की प्राप्ति: विजय शास्त्री


चंडीगढ़

7 अक्टूबर 2023

दिव्या आज़ाद


श्री राधाबल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 45 के मंडी ग्राउंड में आज शनिवार से प्रारंभ भागवत कथा की पूर्व संध्या पर कलश यात्रा निकाली गई । बैंड बाजे के साथ निकली से यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया सिर पर कलश धारण कर 108 महिलाएं इस कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण थीं। सेक्टर 45 से गुजरी इस यात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा तथा प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। आज की कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास पूज्य श्री विजय शास्त्री ने ‘आत्मदेव नामक ब्राह्मण’ की कथा के माध्यम से श्री भागवत कथा का महत्व समझाया । श्री शास्त्री जी ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भागवत कथा का आयोजन पितरों की सद् गति का सर्वश्रेष्ठ उपाय है इसके सुनने से ही मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।यह कथा 14 अक्टूबर तक चलेगी।