लायंस क्लब ने सेक्टर-15 मेन मार्केट में लगाया रक्तदान शिविर

0
1442

चंडीगढ़

6 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

इंसान की जान अपने रक्त द्वारा बचा सकता है। इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी की बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके। इसी उद्देश्य से लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम 321 ए2 ने लियो क्लब ट्राई सिटी के सहयोग से  सेक्टर-15 मेन मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्त लेने के पीजीआइ चंडीगढ़ की मेडिकल टीम पहुंची थी जहां पर 100 से रक्त यूनिट एकत्रित हुआ।


संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, मोमेंटो और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  लायंस क्लब  पंचकूला प्रीमियम  डिस्ट्रिक्ट 321 ए2 के लायन शाइनी तनेजा गौरव खन्ना दिनेश सचदेवा जगजीत कौर जसकरण सिंह अनंत वीर सिंह आईकेश पाल सिंह  व शैली तनेजा  भी उपस्थित रहे।


लायन शाइनी तनेजा ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए रक्त अहम भूमिका निभाता है। एक यूनिट दान करने से हम किसी की जान को बचा सकते है। हर व्यक्ति को तीन से चार महीने में कम से कम एक बार रक्तदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए।लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियर ने लगाया रक्तदान शिविर। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.