चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन

0
700

चण्डीगढ़

22 मार्च 2022

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35-बी में खो-खो का टूर्नामेंट करवाया गया जिसमें चण्डीगढ़ की तकरीबन 20 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में श्री गुरु गोविंद सिंह स्कूल सेक्टर 35 जूनियर विंग में विजेता रहा जबकि सब जूनियर विंग में एमडीएवी 22 विजेता रहा और सीनियर डिवीजन में चंडीगढ़ वेलफेयर क्लब विनर रहा और यूनिफाइड क्लब तीसरे स्थान पर रहा चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन के प्रधान हरभूषण सिंह गुलाटी, सेक्रेटरी संजीव शर्मा और एसोसिएशन के खजांची प्रभजोत सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनर परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता डीएवी संस्था के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र तलवार मुख्य अतिथि रहे। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.