नाचे जो भोलेनाथ व चेला भोले का गाकर श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया कन्हैया मित्तल ने

0
1393

चण्डीगढ़

19 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

सावन के महीने के उपलक्ष्य में गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ, चण्डीगढ़ तथा सदर बाजार मार्किट कमेटी द्वारा एक शाम भोले के नाम सदर बाजार, से 19-सी में आयोजित की गई जिसमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भोले बाबा का गुणगान किया। उन्होंने नाचे जो भोलेनाथ व चेला भोले का आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया। गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ, चण्डीगढ़ के प्रेस सचिव ओम प्रकाश गर्ग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्था के प्रधान सतपाल सिंगला, महासचिव जगदीश चंद्र, उपप्रधान जोगिन्दर अरोड़ा व खजांची दीपक गुप्ता आदि ने कन्हैया मित्तल को सम्मानित किया। बाद में अटूट भंडारा भी बरताया गया।  

LEAVE A REPLY