छिंज मेले कश्मीरपुर में पूर्व विधायक के एल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

0
2095
नालागढ़
30 जनवरी 2018
मनोज शर्मा
छिंज मेला कश्मीरपुर जिसमें पूर्व विधायक के एल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिसमें पहलवान भूपेंद्र सिंह अजनाला विजेता तथा पहलवान अमृतपाल सिंह अमृतसर से उपविजेता रहे जिन्हें पूर्व विधायक ने इनाम राशि से सम्मानित किया इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत कश्मीर पुर के लिए अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत करवाए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा जिनका निर्माण कार्य बहुत शीघ्र शुरू होने जा रहा है जिसमें सिंचाई ट्यूबवेल कश्मीर पुर के लिए जो चौधरी बस्ती धीमान बस्ती और हरिजन बस्ती कश्मीर पुर के लिए स्वीकृत हो चुका है जिसका कार्य भी शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा ।  कश्मीरपुर ब्राह्मणा में 15 साल से ड्रिल हुआ ट्यूबवैल जो अभी तक बंद पड़ा था उसके लिए केंद्र सरकार से 45 लाख रुपए स्वीकृत करवाए जा चुके हैं जो अब इस राशि कि सहायता से बंद पड़ा ट्यूबेल बहुत जल्दी शुरू कर दिया जाएगा । इसके बाद चौधरी बस्ती बसोवाल तथा कश्मीरपुर ब्राह्मणा के लिए 5-5 लाख रुपए पक्की गली निर्माण के लिए  स्वीकृत करवाकर पंचायत को दिए जा चुके हैं l जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्दी शुरू कर दिया जाएगा और यदि इस कार्य के लिए यह राशि कम पड़ती है तो और भी राशि स्वीकृत करवाई जाएगी । चौधरी बस्ती कश्मीर पुर से हरिजन बस्ती कश्मीर पुर के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य जिसके तहत 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे वह कार्य भी बहुत शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा l
इस दौरान डॉ केवल कृष्ण भारद्वाज, रामेश्वर दास धीमान, पवन कुमार, कृष्ण चंद, दर्शन पाल, राणु बादशाह, विनोद शर्मा, बीडीसी संजीव चौधरी, समाजसेवी संजीव कुमार, पूर्व प्रधान एवं बीडीसी सोहनलाल तथा अन्य कमेटी मेंबर सदस्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.