ज्योतिष बालादत्त पुजारी ‘आचार्य’ उपाधि से विभूषित

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के उत्तराखंड राज्याध्यक्ष भी हैं

0
1862

चंडीगढ़

28 दिसंबर 2018
दिव्या आज़ाद

ज्योतिष बाला दत्त पुजारी जोकि लक्ष्य ज्योति संस्थान के उत्तराखंड राज्याध्यक्ष हैं अब आचार्य पद्धति से विभूषित हो गए हैं। उन्हें आचार्य की उपाधि श्री महर्षि कॉलेज ऑफ़ वैदिक एस्ट्रोलॉजी, उदयपुर (राजस्थान) ने दी है। लगभग 4 साल से ज्योतिष क्षेत्र में काम कर रहे बाला दत्त पुजारी ने इसके लिए कड़ा संघर्ष किया है। इस उपाधि के लिए उन्होंने प्रैक्टिकल के साथ- साथ थ्योरी पेपर के लिए भी कड़ी मेहनत की और उसे पास कर यह उपाधि हासिल की है।

LEAVE A REPLY