![](http://www.worldwisdomnews.com/wp-content/uploads/2024/06/DS-Graphic-Ad-website.jpg)
चंडीगढ़
16 फरवरी 2022
दिव्या आज़ाद
जो मनुष्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा व अर्चना श्रद्धा भाव के साथ करते हैं उन्हें जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहती, जीवन धन-धान्य और समृद्धि भरा रहता है। यह प्रवचन विश्वकर्मा समाज चंडीगढ़ की महामंडलेश्वर साध्वी सुरेंद्रा देवी ने सेक्टर 36 स्थित गुगा माड़ी मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंति पर आयोजित श्रीविश्वकर्मा पुराण की कथा के दौरान श्रद्धालुओं को दिये।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा शंकराचार्य महंत जय कृष्ण के सानिध्य में आयोजित किया गया था। इस दौरान तीन दिन तक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई । इस अवसर पर श्रीविश्वकर्मा पुराण की कथा सुनाई गई तथा शहर की संकीर्तन मंडलियों ने भगवान के मधुर भजन गाकर मंदिर आए श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। कथा के समापन के उपरांत हवन किया गया और विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन में उषा धीमान, लीलावती, सुखविंदर, सिमरन, यशप्रीत, साहिल, राजीव, राम प्रकाश, रघुवीर दास, अविनाश, वरुण, सीमा, रक्षित, दीक्षिता, प. साहिल सुशील व विकास विशेष रूप से उपस्थित थे।