हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

0
1027

चण्डीगढ़

14 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

इंडोनेशिया में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ़ इंडिया और स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर ने इंडियन ऐक्सपैट्रिएट एसोसिएशन, मेदान, इंडोनेशिया और एल.पी.जी.आई. साहित्य एसोसिएशन (रजि.) के सहयोग से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इंडोनेशिया में भारत के कॉउन्सिल  जनरल प्रकाश चन्द बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थेा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करतेेेे हुए उन्होने अपने उद्बोधन में हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। डिप्टी कॉउन्सिल लवलेश कुमार ने सभी का स्वागत किया। भारत से प्रसिद्ध कवि एवं लेखक डॉ. विनोद शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे और अपनी रचनाओं से सबका मन मोह लिया।


सम्मेलन का सफल संचालन आशीष शर्मा और योगिता शर्मा ने बड़े ही सुचारु ढंग से किया। विश्व भर से जाने-माने कवि इस सम्मेलन में शामिल हुए। जानी-मानी कवयित्रियाँ ललिता मिश्रा (यू.ए.ई), वंदना खुराना (यू.के.), अंजू पुरोहित (मलेशिया), सपना अरोरा (थाईलैण्ड), मीनाक्षी ‘गांधी’ गुप्ता, वैशाली रस्तौगी, डॉ. नीता (इंडोनेशिया), रेखा नायर, गीतिका मल्होत्रा, डॉ. मंजु रुस्तगी (भारत), इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में सम्मिलित हुईं और एक से एक बेहतरीन रचनाओं से सब का मन मोह लिया। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.