चण्डीगढ़

5 दिसंबर 2022

दिव्या आज़ाद

शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 43-ए में चल रहे ‘अंतर-विद्यालय योग अंडर-14,17 बाल वर्ग प्रतियोगिता’ के दौरान सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल-28 ने अंडर-14 बाल वर्ग तथा सेंट स्टीफेंस स्कूल-45 ने अंडर-17 बाल वर्ग योग चैंपियनशिप  के ख़िताब को अपने नाम किय जबकि अंडर-14 बाल वर्ग के द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सेंट जोसेफ्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-44 और राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 41-ए रहे। अंडर-17 बाल वर्ग के मुकाबले में पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल-३२ तथा केबी डीएवी-7 दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु विभिन्न विद्यालयों से लगाया गए प्रतिनिधियों में सुनीता चावला (जीएमएसएसएस-एमएचसी), हरजीत सिंह (जीएमएसएसएस-40), कुलदीप (जीएमएसएसएस-35), Vijay वशिष्ठ (सेंट जोन्स-26), प्रतिभा पांडेय (एकेएसआईपीएस-41), सुमन चौधरी (कार्मेल कान्वेंट-9), राज बाला (जीएमएसएसएस-23), शिव कुमार (टेंडर हार्ट-33) तथा मुख्य आयोजक राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 43-ए की ओर से जितेंदर सिंह का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.