चंडीगढ़

23 अगस्त 2017

कुलबीर सिंह कल्सी

देश में मैकअप एक्सपर्ट्स और हेयरडू एक्सपर्ट्स को प्रोत्साहित और आगे बढ़ाने के उदेश्य से इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉड्र्स (आईएचबीए) ने इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉड्र्स 2017 के ग्रैंड फिनाले दूसरे सीजन को आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली है। ये अवार्ड शो 29 अगस्त को नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा और इसमें दिल्ली और आसपास के राज्यों के स्थानीय आर्टिस्ट्स और प्रोफेशनल्स को शामिल किया जाएगा। खास बातचीत में सैम अली, संस्थापक व क्रिएटिव निर्देशक, आईएचबीए और मैकअप एक्सपर्ट,ने बताया कि इस सुनहरे पल का इंतजार काफी वक़्त से किया जा रहा था। और उनकी पूरी टीम उत्साहित है और इस अवार्ड शो का मुख्य चेहरा हो सकती हैं मशहूर बॉलीवुड हस्ती करिश्मा कपूर जिनसे इस बारे में बातचीत चल रही है । इसके अलावा अभिनेत्री मोनिका बेदी और बॉलीवुड एक्टर नफे खान व जावेद हेदर सेलेब्रिटी के तौर पर मौजूद रहेंगे। शो के स्पोंसर्स की लिस्ट जल्द सामने आएगी। प्रमोद शर्मा इवेंट के मुख्य प्रबंधक के तौर पे कार्यरत हैं। साथ में अवार्ड शो की टीम के ये मौजूदा सदस्य भी सहयोग दे रहे हैं। जिनमे शामिल हैं गीत जी, नरेश-अनु जी, वंदना जी, मुक्ता जी, गणेश जी, नीता गौरव जी, कविता जी, विजिया जी, शशि जी, संगीता जी, रोहित एंकर, पंकज जी, सुनील जी (राजस्थान), संजय (हरियाणा ), सपना जी, नीतू जी, दीपक जी, नीता जी (उप ), सिमरन जी ,आरती जी, रोजी जी, अलका जी, सिमरदीप(हरीद्वार),नंदिनी जी, स्वाति जी (हरियाणा),परवीन जी, उमा जी, बबिता जी, शाजिया जी, स्वाति जी। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं 9716228639, 9910758308, 9557892635,

Show Guest : अनुराग जी, किशोर जी, यदु शर्मा जी, प्राग्ना जी, उदय जी, अशोक जी, हरीश जी, अर्चना ठक्कर जी, सायरस जी, अमोद जी, विकास श्रीवास्तव जी, देव ठाकुर जी, संजय शर्मा जी, अमित जी शामिल हैं

Show Jury Panelist : भारती तनेजा जी, स्वीटी जी, नीधि जी(मुरादाबाद), मोहमद जी, कमल जी, नंदिनी जी, टीना जी, अरुणा जी(हरिद्वार), शैला जी (बुलंदशहर), अम्बिका जी (खुर्जा),

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.