सातवाँ वार्षिक रक्तदान, आँखों एवं अंगदान कैम्प में 362 ने किया रक्तदान

0
387

चंडीगढ़

14 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद

सत्या दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट (रजी०) वर्ष 2016 से हर वर्ष 14 नवम्बर को रक्तदान, आँखों एवं अंगदान शिवर का आयोजन हिमालयन मार्ग, ऐस० सी० ओ० नम्बर 2437, सैक्टर 22- सी. चण्डीगढ़ के सामने करता आ रहा है व  इस साल संस्था द्वारा 362 बल्ड युनिट एकत्रित किया गया। इसके साथ-साथ स्कूल में जाने वाली जरूरतमंद छात्राओं को साईकिल और विकलांगो को व्हील चेयरस / ट्राईसाईकिल व ओल्ड एज होम के बुजुर्गों को स्वेटर भी दी गई । इस मौके पर अपने दिवंगत पिता की याद में आयोजक जगमोहन गर्ग ने बताया कि मेरे पिता ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे व उनके  अंतिम समय में ब्लड के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी ,इसीलिए वो अब हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यह कैम्प पिछले सात वर्षों से लगा रहे हैं। कार्यक्रम के   मुख्य अतिथि  विधान सभा के स्पीकर माननीय  ज्ञान चंद गुप्ता हालांकि किसी कारणवश आ तो नहीं पाए , लेकिन उन्होंने शुभकामना संदेश भेजा ।  कैम्प में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने जो राम जी को लाये हैं …… हम उनको लाएंगे ….. गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।   संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय श्री प्रेम जी गोयल ने उपस्थित सज्जनों को  ईश्वर के दिये अंगों व रक्त दान के लिये प्रेरित किया।पंजाब युनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के वाईस चांसलर माननीय प्रोफेसर डा० राज कुमार  व भजन सम्राट कन्हैया मितल ने भी अपने सम्बोधन में रक्तदान की प्रेरणा दी। इस मौके पर  थैलिसीमिया चैरिटेबल ट्रस्ट के माननीय सदस्य गण व पी जी आई के डॉ मनीष मोदी  भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  रक्तदान शिवर का आयोजन पी० जी० आई० ब्लड बैंक जिन्होंने 240 यूनिट  एवं रोटरी ब्लड बैंक जिन्होंने 122 यूनिट एकत्र की ,के सोजन्य से किया गया । ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने बताया की इस सातवें कैम्प के आयोजन में  प्रदीप बंसल, जयराजा गर्ग , सज्जन जिंदल,श्री सतीश गर्ग, राजिन्द्र कालरा,प्रवीन गर्ग ,लाजपत राय बंसल,आनन्द सिंगला, घनश्याम गर्ग, गोपाल दास गर्ग,मुकेश गर्ग,राकेश गर्ग,,अतुल गर्ग, विभा मितल, विजय गर्ग व बलवंत राय ने सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.