चण्डीगढ़

15 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस बार होली मिलन समारोह  17 मार्च दिन रविवार को सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रैजूएट गवर्नमेंट कॉलेज में होगा। इस बार की होली शहीदों को समर्पित होगी। इस बार सिर्फ़ देश भक्ति गाने ही बजेंगे और छोटे बच्चे उस गाने पर अपनी कला का प्रदर्शन  करेंगे।

संस्था के प्रधान डी के सिंह ने बताया कि शहीदों को पहले दो मिनट की श्रद्धांजलि दी जायेगी और उसके बाद देशभक्ति गाने बजेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के सभी राजनितिक पार्टियों से जुड़ें नेताओं और प्रशासन व निगम के सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के चेयरमैन राजिंदर सिंह, अध्यक्ष डीके सिंह, महासचिव रमाकांत राय, यूके सिंह, भोला राय, सयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी चीफ पोस्ट जनरल मास्टर, हरियाणा रंजू प्रसादलोकगीत प्रस्तुत करेगी जबकि महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, न्यू डांस एकाडेमी व बीडीएस स्कूल के बच्चे देश भक्ति गीत और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर प्रस्तुति पेश करेंगे। इस अवसर पर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेली जाएगी। प्रोग्राम शाम 4 से 7:00 बजे तक होगा उसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई है। सांसद किरण खेर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल व हरमोहन धवन, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल   सतपाल जैन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बेनीपाल, चंडीगढ़ अकाली दल के अध्यक्ष एवं सीनियर डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, चंडीगढ़ मेयर राजेश कालिया चंडीगढ़ आवाज पार्टी के प्रधान अविनाश शर्मा के साथ-साथ सभी पार्षदगण आदि भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.