चण्डीगढ़
13 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ की मासिक बैठक सेक्टर 23 स्थित मुनि जी के मंदिर में हुई जिसमें महासभा के वार्षिकोत्सव व सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा की गई। महासभा का वार्षिकोत्सव गत माह होना था जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारना था पंरतु अंतिम समय पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होते ही वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा महासभा के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान भी छेड़ा गया है जिसमें शहर में रह रहे अधिक से अधिक हिमाचली लोगों को महासभा के साथ जोड़ा जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि महासभा की वेबसाइट भी शुरू की गई है जो www.hmsc.in है। इस वेबसाइट पर सदस्यता अभियान, महासभा की गतिविधियों व चंदा आदि देने की सुविधाएं हैं। इसके अलावा इस पर मैट्रीमोनियल के सेवा भी उपलब्ध है। बैठक में महासभा के पैट्रर्न एमपी अग्निहोत्री, प्रधान डॉ. सतीश शर्मा, उपप्रधान राकेश दत्ता, एरिया पार्षद रविकांत शर्मा व सचिव पृथी सिंह आदि भी मौजूद थे।