चण्डीगढ़
24 नवंबर 2021
दिव्या आज़ाद
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चंदरानी तथा सचिन रायज़ादा, प्रभारी, मोहाली के विशेष प्रयत्नोंस्वरूप संस्था का एक शिष्टमण्डल अमरजीत सिंह सिद्धू, महापौर, नगर निगम, मोहाली से मिला और जिला मोहाली में पीजीआई, चण्डीगढ़ के समीप पड़ते क्षेत्र में संस्था के लिए भवन हेतु सरकारी दर पर भूखण्ड उपलब्ध करवाने के लिए एक माँग पत्र सौंपा जिसे महापौर ने बड़े सकारात्मक ढँग से लिया और शिष्टमण्डल को शीध्र ही किसी अच्छे सकारात्मक परिणाम के लिए आश्वस्त किया। महासभा के मुताबिक हिमाचल से पीजीआई में इलाज़ करवाने हेतु आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या व उनकी सहूलियत के लिए ये जगह मिलनी जरूरी है व ये सभा की अर्से से लंबित मांग भी है। ये जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभा की पूरी कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे।