गुरतेज सिंह देओल सीजीएचएस एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रधान निर्वाचित

0
1398

चण्डीगढ़

3 जून 2021

दिव्या आज़ाद

ऑल इंडिया सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन ( एआईसीजीएचएसईए ), चण्डीगढ़ के द्विवार्षिक चुनाव से-45 स्थित सिविल अस्पताल में सम्पन हुए जिसमें गुरतेज सिंह देओल सर्वसम्मति से प्रधान निर्वाचित हुए। उनके अलावा मनदीप बांगड़ की महासचिव, दीपक बड़थवाल को सहसचिव, राजपाल सिंह को वित्त सचिव चुना गया जबकि सोनिका दुलत को महिला प्रतिनिधि के तौर पर टीम में शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY