पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 

0
1668
चण्डीगढ़
8 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
वे यूथ फाउंडेशन ने नेहरु युवा केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से सेक्टर 12 स्थित पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। इसमें वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी, थ्री लेग दोर्ड और अन्य प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मोके पर चंडीगढ़ की लड़कियों की अनेक टीमों ने हिस्सा लिया।
इन लड़कियो का हौंसला बढाने के लिए एस.एन शर्मा ( जॉइंट डायरेक्टर, दिल्ली ), उत्तमजोत सिंह राठौर ( डायरेक्टर ऑफ़ चंडीगढ़ एंड पंजाब ), परमजीत सिंह ( युवा समन्वय पंजाब ) व चंडीगढ़ युवा दल के सयोंजक सुनील यादव एवं बलकार सिंह मौजूद थे।
वे यूथ फाउंडेशन के प्रधान मोहिंदर मिश्रा ने बताया कि यह उनके द्वारा करवाई जाने वाली सातवीं  प्रतियोगिता थी। उन्होंने कहा कि लडकियो को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कराया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल में आठ टीमो ने हिस्सा लिया ।
जिसमे चंडीगढ़ स्पार्टन पहले स्थान पर आई और उप विजेता टीम डी.ए.वी.-10 की टीम रही
इसी के साथ टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता में एटीडीसी ने बाजी मारी एवं थ्री लेग रेस मे साधना इशु प्रथम आई।
सभी विजेताओं को इनाम दिए गए। इस मौके पर राकेश कुमार, विनीता कुमारी, सुमेधा, सुधा, सुखवीर कौर, अंजलि, कमल, विजय कुमार, वैभव, मोहम्मद अमज़द, कुलजीत सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.