Site icon WorldWisdomNews

गोड़िया मठ इस्कॉन के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती जी का जन्म दिन धूम-धाम से मनाया

चण्डीगढ़

5 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

विश्व घर में शुद्ध भक्ति वैष्णव धर्म का प्रचार प्रसार एवं गोड़िया मठ इस्कॉन के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती जी का जन्म दिन आज श्री चैतन्य गोरिया मठ में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः काल मंगल आरती उसके पश्चात कथा कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें वामन महाराज जी ने अपने प्रवचन में श्रोताओं को बताया की  प्रभुपाद जी भगवान के पार्षद थे जो इस धरातल पर जीवों का उद्धार करने उनको कृष्ण प्रेम प्रदान करने एवं लुप्त हुए तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए आए थे। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से गुब्बारों से रंगारंग तरीके से सजाया गया था भोग आरती के पश्चात सैकड़ों भक्तों को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।