Site icon WorldWisdomNews

गदा स्पोर्ट्स में पुरातन भारतीय संस्कृति की झलक झलकी: मुनीष

चण्डीगढ़

27 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

गदा स्पोर्ट्स एसोसियेशन ऑफ़  इंडिया की तरफ़ से रामदरबार फेज़ 1 स्थित गुरु रविदास भगवान मंदिर में गदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के युवा कॉंग्रेस नेता मनीश कुमार बंसल एवं  विशेष अतिथि शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कोंग्रेस कमेटी थे ।इस मौके पर स्पोर्ट्स के पदाधिकारियों ने जिसमे वीरेंद्र कुमार पाहवा ,चितरंजन ,गुड्डू ,स्नेहा त्रिपाठी इत्यादि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।इस मौके पर सेकडों बच्चो ने अपने गदा प्रतियोगिता में दाव-पेच दिखाए ।बच्चो एवम उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए मनीश बंसल ने कहा कि इस प्रतियोगिता से हमारी संस्कॄति की झलक मिलती है। उन्होंने गदा स्पोर्ट्स एसोसियेशन आफ़ इंडिया के इस प्रयास को खूब सराहा। इस मौके पर एस.एस तिवारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता को देखने के बाद रामायण के हनुमान जी व महाभारत के भीम की याद ताज़ा हो गई । उन्होंने कहा कि इस खेल से बच्चो की मनो संस्कृति मज़बूत होगी । यही  बच्चे अपने देश एवम धर्म के लिये आज से ही जागरूक रहेंगे एवम अपने देश का नाम रोशन करेंगे ।इस मौके पर मुख्य रुप से  आए हुए दिन दयाल त्रिपाठी ,सरदार हरजिंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी ,चौधरी तारा चंद ,रविदास मंदिर के प्रधान बृज लाल इत्यादि काफी लोगो ने भाग लिया । प्रतिभागी बच्चो को मनीश कुमार बंसल एवम शशी शंकर तिवारी ने  मेडल देकर सम्मानित किया ।