चंडीगढ़

4 अगस्त 2018

दिव्या आज़ाद

वुमेन पावर सोसाइटी(इंडिया) द्वारा कच्ची बस्ती में चल रही निःशुल्क पाठशाला में बच्चो एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ व बच्चो के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सोसाइटी की  राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने के कारण मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं सरकारों का ध्यान भी इस ओर कम है इन बच्चों के माता पिता सुबह दिहाडी मजदूरी पर निकल जाते हैं ऐसे में ये बच्चे घरों में अकेले रहते हैं व इधर उधर घूमते हैं ऐसे में खाने पीने का पूरा ध्यान नही रख पाते व आस पास का माहौल व वातावरण दोनो दूषित है इसलिए इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए यहाँ निःशुल्क पाठशाला का शुभारंभ किया गया ,इन बच्चों को शिक्षा देने के साथ इनको साफ स्वच्छ रहना भी सिखाया जाता है ,इन्ही बच्चो के लिए आत्मरक्षा के गुण भी समय समय पर सिखाये जाते हैं।
इस आधार पर कल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया,जिनमे इनकी आयु,लंबाई व भार की जाँच के साथ साथ इनके पेट की बीमारियों व दूषित जल से होने वाली बीमारियों व एलर्जी मौसमी बुखार जैसी बीमारियों की जांच जीवन ज्योति हॉस्पिटल डेराबस्सी की प्रसिद्ध डॉक्टर रवीना सूरी द्वारा की गई व दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई,इनका साथ देने के लिए डाइटीशियन रेणु शरवन मौजूद थी जिन्होंने महिलाओं व बच्चों सही आहार खाने की व स्वच्छ रहने की सलाह दी,इस मौके पर राष्ट्रीय युवा संघ के चंडीगढ़ अध्यक्ष् दीपक माधव सुमित मौजूद थे,गौरतलब हैं कि वीमेन पावर सोसाइटी लम्बे अरसे से महिलाओं व बच्चो के अधिकारों के लिए काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.