डड्डूमाजरा में गार्बेज प्लांट अग्निकांड बारे पूर्व उपमहापौर अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त से की पूछताछ

0
1626

चण्डीगढ़

30 जून 2021

दिव्या आज़ाद

सरकार ने एन. बी. सी. 2016 अनुसार आग से बचाव के प्रबंध हेतु दिशा निर्देश दिए हैं लेकिन नगर निगम अधिकारी खुलेआम इनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं । पूर्व उपमहापौर व वार्ड नं 26 पार्षद विनोद अग्रवाल ने कहा कि 31.03.21 को ड्डू माजरा में अग्निकांड के बाद 90 दिन गुजर गए लेकिन सही कार्यवाही तो दूर अभी तक सच्चाई जानने के लिए जाँच भी शुरू नहीं हुई। चण्डीगढ़ नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पर्दा उठाने के लिए विनोद अग्रवाल ने 17.06.21 को एक पत्र लिखकर चण्डीगढ़ नगर निगम आयुक्त से प्रश्न पूछे कि उपरोक्त प्लांट में आग से बचने के लिए एन. बी. सी. 2016 अनुसार आग से बचाव के लिए प्रबन्ध किए गए थे या नहीं ? अगर हाँ तो रिकॉर्ड कहाँ है? इस बारे नगर निगम से फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लिए गए हैं तो उसका रिकॉर्ड कहाँ है? स्टेशन फायर ऑफिसर ने प्लांट अधिकारियों को एन. बी. सी. 2016 अनुसार कोई नोटिस भेजा  है या नहीं? अगर हाँ तो पालन क्यों नहीं किया? पालन नहीं किया तो कार्यवाही? अग्रवाल ने कहा कि उपरोक्त सवालों के उत्तर नगर निगम के आयुक्त कमल किशोर यादव आज तक नहीं दे पाए। नगर निगम के आयुक्त बहाने बना कर इन सवालों के उत्तर देने से बचने के लिए कोशिश कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़, पंचकूला मोहाली सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में भयंकर अग्निकांड हो चुके हैं।

इन दुर्घटनाओं में करोड़ों रुपए की हानि के साथ साथ अनेक लोगों को जान भी गवानी पड़ी। नगर निगम आयुक्त कमल किशोर यादव को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पूर्व उपमहापौर व वार्ड नं 26 पार्षद विनोद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने एन. बी.सी. 2016  अनुसार आग से बचने के लिए प्रबंध करने के लिए निर्देश जारी किए हैं लेकिन वर्षों बाद भी इन निर्देशों का पालन शुरू नहीं हुआ। अगर आग से बचने के लिए कानून व नियम के अनुसार प्रबंध नहीं किए गए थे तो चण्डीगढ़ नगर निगम के अधिकारी लापरवाही करने के दोषी हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.