सेक्टर-26 के कूड़ादान में लगी आग

0
2948
चंडीगढ़
23 फरवरी  2017
दिव्या आज़ाद
सेक्टर-26 पुलिस लाइन व् सरकारी स्कूल के बीच की रोड के किनारे रखे कूड़ादान में गुरुवार की दुपहर को अचानक आग लग गयी जिसे बुझाने के लिए सेक्टर-17 फायर विभाग से आयी सुचना पर दमकल कर्मचारियों ने वहां पहुँच कर काबू पाया.
आग बुझने  के बाद वहाँ कूड़े के ढेर में गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले फिलटर्स व पुलिस  विभाग की बाइकों के जले हुए शेष दिखे जिसे वहाँ खड़े लोगों के मुताबिक कबाडीए यहाँ-वहाँ से लाकर जला देते हैं. यही कारण था कि आग इतनी ज़्यादा बढ़ गयी कि फायर  ब्रिगेड को मौके पर पहुँचना पड़ा.

LEAVE A REPLY