चंडीगढ़
31 मार्च 2021
दिव्या आज़ाद
उत्तरी भारत के प्रसिद्व सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर की सराय और लंगर 23 मार्च के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं जिसका अनुभव अन्य राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी भरा है। जिस कारण चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और सयोंजक सुनील यादव ने मुख्यमंत्री हिमाचल जय राम ठाकुर और दियोटसिद्ध मंदिर कमिश्नर व डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर देव श्वेता बनिक को चिट्ठी लिख राज्य सरकार की एसओपी 50 प्रतिशत के मुताबिक सरकारी सराय और लंगर सेवा को पूर्ण आरंभ करने की अपील करी है।
अधिक जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि चैत्र मास में सामान्य से अधिक श्रद्वालु मंदिर में पहुंचते हैं। मेले में अन्य राज्यो से पहुँचने वाले श्रद्धालु आर्थिक तौर पर इतने सक्षम नही होते की वो प्राइवेट होटलों में रह के अपनी यात्रा को पूर्ण कर सके मिलो दूर से आने वाले श्रद्वालुओ के साथ ऐसा करना सही नही है। मूलभूत सुविधाओ से वंचित रख जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओ की श्रद्धा को ठेस पहुँचाने जैसा है।