Site icon WorldWisdomNews

पशुपतिनाथ महादेव स्थापना एवं 66वां महा मृत्युंजय ज्ञान महायज्ञ शुरू

चण्डीगढ़

15 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

बेरी वाले बाबा आश्रम, सेक्टर 35-ए ( किसान भवन के साथ) में सद्गुरू सरकार श्री महंत हरिद्वार गिरि बापू द्वारा कृपा प्रान्त थानापति वासुदेवानंद गिरी जी के सनिध्य में चण्डीगढ़ में पहली बार पशुपतिनाथ महादेव स्थापना एवं 66वां महामृत्युंजय ज्ञान महायज्ञ आज प्रारम्भ हुआ जिसमें भगवान शिव महापुराण का लगातार 108 घन्टे संस्कृत पाठ व अखण्ड श्री शिवलिंग दुग्ध धारा अभिषेक होगा। मंदिर सभा के पदाधिकारी पंडित धरमिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 20 फ़रवरी तक नित्य प्रतिदिन देवपूजा व अभिषेक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। आज इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमें सद्गुरू सेवा आश्रम, वैडाल धाम, तालुका पालीतान, जिला भावनगर, गुजरात के साथ-साथ जूना अखाडा, गुजरात के प्रमुख वासुदेव नंद गिरि जी महाराज जी का भी सहयोग रहा।