चण्डीगढ़
26 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
आज गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू, जो इस वर्ष होने वाले आम चुनाव में चण्डीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट की चाहवान हैं, की मौजूदगी में चुनाव प्रचार  के लिए पोस्टर और स्टीकर लांच किया। कमेटी के सलाहकार संदीप कुमार ने बताया कि इन पोस्टरों व स्टीकर्स के जरिये चण्डीगढ़ के हर घर व मतदाता तक पहुँच बनाई जाएगी।
कमेटी ने इस अवसर पर मैडम सिद्धू को पगड़ी पहना कर व पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित भी किया। इस मौके पर कमेटी के प्रधान इंदल भगत, उपप्रधान मोहन, सचिव अश्वनी अजंदा व  रोहित वदन, मदन  गोपाल, तरविंदर, विशाल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.