डॉ. अंबेडकर सामाजिक समरसता के प्रतीक थे: अनिल आदिवाल

0
455

चण्डीगढ़

14 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

डॉ आंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम कमेटी की पंजाब  कमेटी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर आए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अनिल आदिवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। हमें उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को शिक्षा व समानता का अधिकार दिलवाया। आज समाज बाबा साहब की वजह से तरक्की की राह पर अग्रसर है। इस मौके पर मुख्य सलाहकार केवल कृष्ण आदिवाल और रणजीत सिंह धालीवाल, महासचिव एडवोकेट सतिंदर सिद्धू, दलबीर सिंह, रजत, अमनदीप सिंह ने बाबा साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयाँ बांटी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.