साईं बाबा के 26वें स्वरूप स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया बाबा को मंगल स्नान

0
1466

चण्डीगढ़

6 दिसंबर 2020

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में आज साईं बाबा का 26वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाया गया। मंदिर में बाबा का स्वरूप 25 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन प्रति वर्ष इस दिन को धूमधाम से मनाता है परन्तु इस बार कोविड-19 के कारण प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुछ कार्यक्रमों में कटौती की गई थी। मंदिर के प्रबंधक सुभाष के मुताबिक आज प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने के बाद भूपाली व बाबा की कांकड़ आरती के उपरान्त बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान पुरुष भक्तों द्वारा अपने हाथों से करवाया गया। बाबा के श्रृंगार व नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र का पाठ हुआ। अंत में लंगर वितरित किया गया। मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया था।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.