डेवलपमेंट कमेटी, दड़वा की मांग : लाल डोरे के बाहर बने मकानों के पानी के बिल सामान्य हों, कूड़ा चार्ज वापिस लिए जाएँ

0
1310
चण्डीगढ़
27 अगस्त 2020
दिव्या आज़ाद
डेवलपमेंट कमेटी, गाँव दड़वा के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ नगर निगम महापौर राजबाला मलिक व नगर निगमायुक्त केके यादव से मिला। हैप्पी ने बताया कि उनके गांव  में लाल डोरे के बाहर बने मकानों में पानी का बिल सामान्य बिल से बहुत ज्यादा आ रहा है इसके साथ ही पानी के बिल के साथ 30% सीवरेज चार्जेस भी लगाया जा रहा है। यह सीधे-सीधे गरीब लोगों पर बहुत बड़ी मार है। उन्होंने बताया कि आज तक प्रशासन द्वारा या कॉरपोरेशन द्वारा लाल डोरे के बाहर बने मकानों पर किसी भी प्रकार की कोई सहयोग या सहायता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि गांव में यह  बात फैल गई है कि जल्द ही कॉरपोरेशन द्वारा सभी गांव वासियों पर कूड़ा चार्जेस भी लगाया जाने वाला है। हैप्पी ने कहा कि पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी से प्रभावित है वहीं गांव दड़वा भी इस से अछूता नहीं है। दड़वा वासियों में सबके कारोबार ठप पड़े हुए हैं। नौकरियों छूट गई हैं। जो नौकरियां है वह आधी तनख्वाह पर लोग घर चलाने को मजबूर  हैं और ऐसे में नया चार्ज  यानि कूड़ा चार्ज लगाया जाना समस्त ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ा संकट का विषय बना हुआ है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चमन लाल, मंडल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, सचिव महिला मोर्चा पूनम वर्मा व अन्य  गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.